ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
बहराइच।
जनपद बहराइच की पुलिस ने एक बार फिर सतर्कता और गंभीर अपराधों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है। थाना सुजौली पुलिस, स्वॉट टीम और सर्विलांस यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर मासूम बच्चियों के अपहरण और उनके साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों का आरोप है। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर आमजन में सराहना और संतोष का माहौल है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अविनाश पाण्डेय उर्फ सिम्पल है, जो थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम बाजपुर बनकटी का निवासी है। पुलिस ने उसे सीताराम पुलिया के पास नहर पटरी से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह बच्चियों को चॉकलेट, टॉफी, नमकीन आदि का लालच देकर घर से बाहर बुलाता था और फिर उन्हें जंगल में ले जाकर उनके साथ यौन शोषण करता था।
अभियुक्त अविनाश पाण्डेय पर मु0अ0सं0 67/2025, 68/2025, 70/2025, 71/2025 धारा 137(2)/65(2)/115(2) बीएनएस व 5(M)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से पीड़िताओं और अभियुक्त के कपड़े, चॉकलेट रैपर, टेट्रा पैक आदि अहम सबूत बरामद किए गए हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है।
इस गंभीर मामले के खुलासे और त्वरित गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की मुस्तैदी से ही अपराधियों में भय बना रहता है और ऐसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
बहराइच पुलिस की इस कार्यवाही ने स्पष्ट कर दिया है कि मासूम बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे दरिंदों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है।
“पुलिस का यह सराहनीय कार्य न केवल अपराध के खिलाफ एक सख्त संदेश है, बल्कि पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।”
0 Comments