Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वन महोत्सव के तहत जनजागरूकता अभियान व पौधरोपण कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान

श्रावस्ती जनपद में वन महोत्सव के अंतर्गत हरदत्त नगर गिरंट रेंज के भेला गांव में एक विशेष जनजागरूकता अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभागीय वनाधिकारी श्री धनराज मीना के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को पौध संरक्षण, जल संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही गांव में वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ साझा की गईं।

इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कादिर खान, जमाल खान, शमीम खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री हरिनारायण सिंह, वन दरोगा अजय कश्यप एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारीगण भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से लगाए गए पौधों की देखभाल को व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में निभाने का आग्रह किया, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हरित और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।

Post a Comment

0 Comments