स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। 29 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, समिति के सदस्यगण और जिले के विभिन्न पत्रकार मौजूद रहे।
बैठक का उद्देश्य पत्रकारों और प्रशासन के बीच सहयोग एवं संवाद को सुदृढ़ करना, प्रेस की स्वतंत्रता को सुरक्षित रखना और मीडिया से जुड़े मुद्दों पर विचार करना रहा।
बैठक में पत्रकारों द्वारा अवैध रूप से 'प्रेस' लिखे वाहनों के दुरुपयोग पर गंभीर चिंता जताई गई। उन्होंने आशंका जताई कि ऐसे वाहनों का असामाजिक तत्वों द्वारा उपयोग कर पत्रकारों की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इस पर जिलाधिकारी ने सघन जांच के निर्देश दिए।
पत्रकारों के व्हाट्सएप ग्रुप में केवल वैध पहचान पत्र वाले पत्रकारों को शामिल करने, चुनाव या बड़े आयोजनों के समय केवल अधिकृत प्रेस कार्ड धारकों को ही प्रवेश की अनुमति, और चिकित्सा सुविधाओं में प्राथमिकता के आधार पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था जैसे सुझावों पर भी चर्चा की गई।
इसके साथ ही पत्रकारों पर यदि कोई एफआईआर दर्ज करनी हो, तो पहले सीओ स्तर से जांच कराने का भी सुझाव सामने आया, जिससे पत्रकारों के विरुद्ध अनुचित दबाव या कार्रवाई से बचा जा सके।
बैठक में प्राइम न्यूज के रिपोर्टर कमल सिंह से जुड़ा मामला भी उठाया गया, जिसमें उन्हें मिली धमकियों के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु दो पुलिसकर्मियों की तैनाती का अनुरोध किया गया।
बैठक के समापन पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को सहयोग और सम्मान का भरोसा देते हुए कहा कि जिले के सभी कार्यालयों एवं जनप्रतिनिधियों को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से जनहित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा भी जताई।
यह बैठक पत्रकारों और प्रशासन के बीच विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुई।
0 Comments