Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कलान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 19 जुलाई।
थाना कलान पुलिस ने एक महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त साजिक पुत्र आबिद हुसैन को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निर्देशन में संचालित अभियान के अंतर्गत की गई।

घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 09 जुलाई 2025 को श्री रफीक पुत्र अहमद हसन निवासी मोहल्ला शिवनगर, थाना कलान द्वारा थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी पुत्री के दिनांक 08 जुलाई की रात घर से गायब हो जाने की सूचना दी थी। शिकायत पर थाना कलान में मु.अ.सं. 229/25, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान अपहृता को बरामद कर लिया गया और उसके बयानों के आधार पर अभियुक्त साजिक का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को गुन्दौरा मोड़ से नौगंवा की तरफ लगभग 100 मीटर आगे से आज सुबह करीब 7:50 बजे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: साजिक पुत्र आबिद हुसैन
  • उम्र: लगभग 21 वर्ष
  • निवासी: बिजली घर के पीछे, मोहल्ला शिवनगर, कस्बा व थाना कलान, जनपद शाहजहांपुर

पंजीकृत अभियोग का विवरण:

  • मु.अ.सं.: 229/25
  • धारा: 87/127(3)/64(2)(m) बीएनएस
  • थाना: कलान, जनपद शाहजहांपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. उप निरीक्षक सचिन कुमार, थाना कलान
  2. हेड कांस्टेबल मनोज कुमार (नं. 269), थाना कलान
  3. कांस्टेबल वसु आर्य (नं. 2003), थाना कलान

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। थाना कलान पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विश्वास और सुदृढ़ हुआ है।

Post a Comment

0 Comments