Breaking News

कांवड़ यात्रा से पूर्व शाहजहांपुर पुलिस का पैदल गश्त, रूट और संवेदनशील स्थलों का लिया जायजा

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर: आगामी श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद पुलिस ने बुधवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त कर रूट और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

इस पैदल गश्त में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, तथा क्षेत्राधिकारीगण सहित स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। भ्रमण के दौरान कांवड़ यात्रा के मार्गों का विस्तार से निरीक्षण किया गया। साथ ही संवेदनशील स्थलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि वे आपसी शांति, भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनपद पुलिस पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील है, और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी

इस अवसर पर नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए, पुलिस की ओर से जनसंपर्क के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि "पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।"

आमजन से अनुरोध किया गया है कि किसी भी प्रकार की सूचना या समस्या होने पर तत्काल नजदीकी थाना अथवा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें

Post a Comment

0 Comments