ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र स्थित ग्राम करझन में बुधवार को एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत से जुड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विद्यालय स्टाफ ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी (पंचायत सचिव) संजय कुमार, ADO-ST मानसुख लाल (BDO कार्यालय से), बीडीसी सदस्य अजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय करझन की प्रभारी शिक्षिका राखी सिन्हा, ग्राम रोजगार सेवक वीरेन्द्र कुमार, शिक्षामित्र सुनैना, तथा रसोइया गीता देवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इन सभी ने विद्यालय परिसर और ग्राम के अन्य स्थानों पर पौधे लगाए और बच्चों को वृक्षों की महत्ता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना, पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और भावी पीढ़ी को प्रकृति के प्रति जागरूक करना रहा।
वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित जनों ने यह भी संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख की जाएगी ताकि वे एक दिन घने वृक्ष बनकर गांव की पहचान बन सकें।
गांववासियों और बच्चों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे नियमित रूप से जारी रखने की मांग की। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मिलकर “एक पेड़, सौ जीवन” के नारे के साथ वातावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली।
0 Comments