स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 04 जुलाई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहीद उद्यान समिति की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर के तीनों सामुदायिक केंद्रों और गांधी भवन प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार के बाद उनकी कार्यप्रणाली, शहीद उद्यान में मेले-उत्सवों के आयोजन तथा उद्यान को और अधिक जनोपयोगी एवं आकर्षक बनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के मुख्य निर्णय इस प्रकार रहे:
- सामुदायिक केंद्रों को व्यक्तिगत स्तर पर संचालित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
- शहीद उद्यान में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में हर वर्ष साढ़े सात प्रतिशत की दर से वृद्धि का अनुमोदन किया गया।
- प्रत्येक शनिवार एवं रविवार की शाम को शहीद उद्यान में म्यूजिकल कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
बैठक में समिति के सभी सदस्यों से सुझाव लेकर शहीद उद्यान को शहर का प्रमुख सांस्कृतिक और मनोरंजन केंद्र बनाए जाने पर सहमति बनी। जिलाधिकारी ने कहा कि "शहीद उद्यान को जनता के लिए आकर्षक और उपयोगी बनाना हमारी प्राथमिकता है। यहां सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।"
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
0 Comments