Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, सात प्रतिष्ठानों को नोटिस, दो के सैंपल लिए गए

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 07 जुलाई 2025।
जिले में खरीफ फसलों की बुआई और धान की टॉप ड्रेसिंग के कार्य में तेजी को देखते हुए उर्वरकों की गुणवत्ता और बिक्री दरों की जांच के लिए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में तहसील तिलहर में एक संयुक्त टीम ने उर्वरक एवं कृषि रसायन प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी की।

इस छापेमारी टीम में उपजिलाधिकारी तिलहर, जिला कृषि अधिकारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी शामिल रहे। जांच के दौरान मै. बुद्धसेन मुकेश कुमार (पोटरगंज तिलहर) से दो नमूने परीक्षण हेतु लिए गए। दुकान पर स्टॉक व रेट बोर्ड व्यवस्थित मिले, स्टॉक का मिलान भी सही पाया गया।

वहीं, मौके पर उर्वरक खरीदते मिले किसान श्री गुरुप्रीत सिंह ने स्पष्ट कहा कि उन्हें न तो ओवररेटिंग की गई, न कोई उत्पाद जबरन दिया गया

सात प्रतिष्ठान पाए गए बंद, नोटिस जारी

जांच के समय मै. योगेश कुमार एंड ब्रदर्स, मै. पंकज कुमार प्रवीण कुमार, उन्नत किसान केन्द्र, श्री हरि इंटरप्राइजेज, तिलहर बीज भंडार, श्री साईं कृषि सेवा केन्द्र, भाई-भाई एग्रो एजेंसी (सभी तिलहर क्षेत्र) बंद पाए गए।

इन सभी दुकानों के—

  • कृषि रक्षा रसायन लाइसेंस निलंबित किए गए।
  • उर्वरक विक्रय लाइसेंस बंद करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

किसानों से अपील

जिला प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे उर्वरकों की खरीद निर्धारित दरों पर ही करें। साथ ही, यह भी कहा गया है कि सहकारी समितियों या अधिकृत फुटकर विक्रेताओं से ही उर्वरक लें।

जिला प्रशासन द्वारा कृषि निवेशों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी शिकायत अथवा जानकारी के लिए किसान निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

📞 8429400522, 8429400585

यह कार्रवाई किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने और अवैध मुनाफाखोरी पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।


Post a Comment

0 Comments