Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पारदर्शिता व अवैध संस्थानों पर कार्रवाई को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 07 जुलाई 2025।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले में पारदर्शिता, जवाबदेही और सख्त प्रशासनिक कार्यवाही के संकेत दे दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने तथा अवैध अस्पतालों, क्लीनिकों, अल्ट्रासाउंड केंद्रों व बिना मान्यता के स्कूलों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि—

  • पोस्टमार्टम रिपोर्टों को ऑनलाइन पोर्टल पर समय से अपलोड किया जाए, ताकि मृतक के परिजनों को योजनाओं के तहत जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मिल सके।
  • अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित करें कि पीड़ित परिवार को किस योजना से सहायता मिल सकती है।
  • यदि कोई परिवार किसी योजना के लिए पात्र नहीं है, तो उसका स्पष्ट कारण रिपोर्ट में दर्ज हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि—

  • वे समयबद्ध ढंग से पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
  • बिना पंजीकरण के संचालित अस्पताल, क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड केंद्रों को नोटिस जारी कर 15 जुलाई तक पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए।
  • 15 जुलाई के बाद बिना पंजीकरण पाए जाने पर सीधे FIR दर्ज कर संस्थान सील किए जाएंगे।

अस्पतालों में डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य

  • जिन अस्पतालों या क्लीनिकों का पंजीकरण किसी डॉक्टर के नाम से है, उसकी भौतिक उपस्थिति जरूरी है।
  • अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित डॉक्टर पर FIR दर्ज होगी तथा पंजीकरण रद्द करने की संस्तुति मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजी जाएगी।

सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों व अस्पतालों में लगेगा CCTV

  • 15 जुलाई तक मुख्य द्वार व डॉक्टर की सीट पर CCTV कैमरे लगाए जाएं
  • एक महीने का वीडियो बैकअप रखना अनिवार्य होगा।

बिना मान्यता के स्कूलों पर भी कार्रवाई

  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जनपद में बिना मान्यता के चल रहे परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित कर बंद कराया जाए।
  • ऐसे स्कूल संचालकों पर ₹1 लाख का जुर्माना व FIR दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अहम बैठक में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा, बीएसए दिव्या गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments