Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर के बिसवां में निजी अस्पताल में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

संवाददाता: शरद बाजपेई, सीतापुर

सीतापुर, 2 जुलाई 2025 — जनपद के बिसवां कस्बे स्थित बगिया अस्पताल (दशहरा मेला मैदान के सामने) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 20 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमांशु शाह, पुत्र राजेश गुप्ता, निवासी मोहल्ला थाना तहसील, के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

परिजनों के अनुसार, हिमांशु को बुखार की शिकायत के चलते अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल स्टाफ ने एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मृतक की मां ने इस संबंध में कोतवाली बिसवां में तहरीर देकर अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

घटना के बाद से अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और स्थानीय लोगों में चिकित्सकीय लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। परिजनों ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments