स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जनपद में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए एक और प्रभावी कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने विकासखंड ददरौल की ग्राम पंचायत अकर्रा रसूलपुर में फॉगिंग मशीनों का विधिवत शुभारंभ किया। अब जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में समयबद्ध फॉगिंग कराई जाएगी, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
ग्राम पंचायत अकर्रा रसूलपुर से की गई फॉगिंग अभियान की शुरुआत
जिलाधिकारी ने स्वयं मशीन से करवाई फॉगिंग
सभी ग्राम पंचायतों ने खरीद ली हैं फॉगिंग मशीनें
हर पंचायत में नियमित फॉगिंग के निर्देश
स्वच्छता व जनजागरूकता पर भी दिया गया विशेष जोर
गुरुवार सुबह 7:30 बजे जिलाधिकारी अकर्रा रसूलपुर पहुंचे और ग्राम पंचायत द्वारा खरीदी गई फॉगिंग मशीन से स्वयं फॉगिंग कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पहले ही सभी ग्राम पंचायतों को मशीनें खरीदने के निर्देश दिए गए थे, जिनका अनुपालन करते हुए सभी पंचायतों ने अब फॉगिंग मशीनें उपलब्ध करा ली हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जारी रोस्टर के अनुसार हर पंचायत में नियमित फॉगिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने इसे जनस्वास्थ्य से जुड़ा सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य बताया।
कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे और फिर पंचायत लर्निंग सेंटर भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और स्वच्छता एवं जागरूकता के माध्यम से संचारी रोगों पर नियंत्रण में प्रशासन की मदद करें।
0 Comments