Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दो दिन से खराब ट्रांसफार्मर से ग्रामीण बेहाल, काकोरी में बिजली संकट पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र स्थित दोना गांव में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि गांव का ट्रांसफार्मर दो दिन पहले ही खराब हो गया था, लेकिन शिकायत के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।

ग्रामीणों का गुस्सा एफसीआई पॉवर हाउस, चौधरी खेड़ा पर फूट पड़ा, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया है, दूसरी तरफ बिजली के बिना बच्चों और बुजुर्गों की हालत बेहद खराब हो चुकी है।

इस दौरान मौजूद समाचार नेशन के संवाददाता आकाश राजपूत ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को लगातार सूचित किए जाने के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वह बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित अधिकारी त्वरित संज्ञान लेकर ट्रांसफार्मर को बदला जाए या मरम्मत की जाए ताकि बिजली आपूर्ति जल्द शुरू हो सके।

Post a Comment

0 Comments