Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सराहनीय कार्य : थाना कलान पुलिस टीम ने 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कलान पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 अगस्त 2025 को संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग एवं क्षेत्र गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को धर दबोचा।

पुलिस टीम ने अभियुक्त सत्यपाल पुत्र मुन्शी सिंह (उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी ग्राम लन्जू नगला, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर) को ग्राम हरेली तिराहे से करीब 20 कदम की दूरी पर ग्राम हरेली की तरफ से रात करीब 10:50 बजे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कलान पर मु0अ0सं0 285/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :

नाम : सत्यपाल पुत्र मुन्शी सिंह

उम्र : लगभग 55 वर्ष

पता : ग्राम लन्जू नगला, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर

पंजीकृत अभियोग का विवरण :

मु0अ0सं0 285/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना कलान

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :

मु0अ0सं0 124/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कलान

मु0अ0सं0 47/25 धारा 115(2),117(2),118(1),352,351(3) बीएनएस थाना कलान

मु0अ0सं0 191/25 धारा 115(2),118(1),352,351(2) बीएनएस थाना कलान

मु0अ0सं0 285/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कलान

बरामदगी का विवरण :

01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर

02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :

उ0नि0 रामकुमार शर्मा

उ0नि0 अशोक शर्मा

का0 2700 प्रतीक

Post a Comment

0 Comments