स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना कलान पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
🔹 घटना का विवरण
दिनांक 22 अगस्त 2025 को थाना कलान पुलिस टीम ने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन एवं क्षेत्र गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर दबिश दी। इस कार्रवाई में अभियुक्त भूरे यादव पुत्र जदुनाथ, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम लन्जू नगला, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर को ग्राम मिल्किया तिराहे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर आँधीदेई रोड किनारे से शाम 7:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
🔹 बरामदगी
01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर
01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
🔹 पंजीकृत अभियोग
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कलान में मु0अ0सं0 284/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
🔹 अपराधिक इतिहास
अभियुक्त भूरे यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध पूर्व में पंजीकृत अभियोग:
1. मु0अ0सं0 49/25 धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस थाना कलान
2. मु0अ0सं0 223/25 धारा 115(2), 191(2), 333, 352, 351(2) बीएनएस थाना कलान
3. मु0अ0सं0 284/25 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कलान
🔹 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 राजन कुमार
हे0का0 (117) महेन्द्रनाथ शुक्ला
का0 (142) वाहिद खाँन
0 Comments