Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना काँट पुलिस टीम द्वारा 01 वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

  श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, महोदय के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम, वांछित एवं वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना काँट के नेतृत्व में थाना काँट पुलिस टीम को बडी कामयाबी मिली ।

*संक्षिप्त विवरण-*

दिनांक 09.07.25 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना काँट पर मु0अ0सं0 323/25 धारा 191(2)/191(3)/190/333/115(2)/109(1)/3(5)/351(3) बीएनएस बनाम अभियुक्तगण अलतमश पुत्र भोलू आदि 19 नफर द्वारा एक राय होकर वादी के चाचाजी के घर में घुसकर वादी व वादी के परिजनों/सम्बन्धियों के साथ जान से मारने की नियत से फायर कर लाठी डण्डों से मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया था । अब तक की तमामी विवेचना , घटनास्थल निरीक्षण व साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी । 

आज दिनांक 28.08.25 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अभियुक्त अल्तमश पुत्र भोलू नि0 मो0 तकिया कस्बा व थाना काँट, जनपद शाहजहाँपुर को समय करीब 02.30 बजे शीतला माता मन्दिर जाने वाले मार्ग पर 100 मीटर की दूरी पर थाना काँट क्षेत्रान्तर्गत से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

अल्तमश पुत्र भोलू नि0 मो0 तकिया कस्बा व थाना काँट, जनपद शाहजहाँपुर 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण*

मु0अ0स0 323/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/333/115(2)/109(1)/3(5)/351(3) बीएनएस थाना काँट, जनपद शाहजहाँपुर ।

*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व घटनास्थल* 

दिनांक 28.08.2025 को समय करीब 02.30 बजे, शीतला माता मन्दिर जाने वाले मार्ग पर 100 मीटर की दूरी पर थाना काँट क्षेत्रान्तर्गत

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*

उ0नि0 श्री घनश्याम बहादुर  

का0 1848 देवेन्द्र कुमार 

का0 2306 गौरव तोमर

Post a Comment

0 Comments