स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने आज रिज़र्व पुलिस लाइन्स स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र (RTC) का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान महोदय ने बैरक, मेस व अन्य आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन कर उनकी समीक्षा की। उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक एवं प्रभारी RTC को निर्देशित किया कि महिला रिक्रूट आरक्षियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराया जाए तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता, शारीरिक-शैक्षणिक अभ्यास, अनुशासन और समय-पालन पर विशेष बल दिया जाए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने महिला रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं व अनुभवों की जानकारी ली और उन्हें आत्मविश्वास, अनुशासन एवं समर्पण भाव से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि भविष्य में वे विभाग की गौरवशाली सेवा कर सकें।
0 Comments