स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। मेरा युवा भारत शाहजहाँपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120वीं जयंती को समर्पित था।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी एन.के. सिंह, जिला युवा अधिकारी (माय भारत) मयंक भदौरिया, प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय एवं डी.पी.ओ. डॉ. विनय सक्सेना द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
विशेष वक्तव्य
एन.के. सिंह ने खिलाड़ियों को हार न मानने और निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
मयंक भदौरिया ने "खेलो इंडिया नीति 2025" पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए सभी से फिट इंडिया अभियान के तहत दैनिक जीवन में खेल और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने का आह्वान किया।
प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय ने खेलों के स्वास्थ्य, मानसिक लाभ और सर्वांगीण विकास में योगदान पर चर्चा की।
आयोजित प्रतियोगिताएँ एवं परिणाम
वॉलीबॉल : मेजर ध्यानचंद टीम विजेता, सुभाषचंद्र बोस टीम उपविजेता
400 मीटर दौड़ : प्रथम विशाल, द्वितीय आदित्य वर्मा, तृतीय सुमित पाल
लंबी कूद : प्रथम अथर्व प्रताप सिंह, द्वितीय अभिषेक कश्यप, तृतीय अभिज्ञान
बैडमिंटन : अटल विजेता, अनंत गुप्ता उपविजेता
सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्य ओम कश्यप, योगेंद्र सिंह, रेनू यादव एवं अदिति यादव को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।
विशेष आकर्षण
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत डॉ. विनय सक्सेना द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें दिव्यांशु, अभय प्रताप सिंह, अभिज्ञान राठौर, कार्तिक शुक्ला और विनय यादव विजेता रहे। उन्हें जिला गंगा समिति द्वारा मेडल दिए गए।
कार्यक्रम में व्यायाम प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम सिंह, शिक्षक महेंद्र सिंह, हिमांशु सक्सेना, मनोज, अजय सहित विद्यालय के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments