ब्यूरो रिपोर्ट:कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। कमिश्नरेट थाना माल के अंतर्गत आने वाले सैदापुर चौकी क्षेत्र के मड़वाना गांव में मंगलवार की रात एक किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार रात किसान अपने घर के बरामदे में सो रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसके बाद माल थाना प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद व चौकी प्रभारी प्रिंस बलियान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से छानबीन करते हुए चौथे फरार आरोपी को भी चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चारों आरोपियों ने किसान की हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।
इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की जा रही है और क्षेत्र में पुलिस की तत्परता की चर्चा है।
0 Comments