स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (सिविल) श्री एस.के. अम्बेडकर ने 37 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्ति प्राप्त की। इस अवसर पर शनिवार को नगर निगम सभागार में भव्य सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में श्री अम्बेडकर के साथ उनकी माता जी, धर्मपत्नी, सुपुत्र, समधी श्री राजन सिंह सहित परिवारजन भी उपस्थित रहे।
समारोह में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त श्रीमती संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त श्री राजुकुमार गुप्ता व श्री तरुण प्रताप सिंह, महाप्रबंधक जल श्री विजय नारायण मौर्य, लेखाधिकारी श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता (सिविल) श्री आशीष त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता (जल) श्री सुशील कुमार, सहायक अभियंता (सिविल) श्री विक्रमाजीत सिंह यादव सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अतिथियों ने श्री अम्बेडकर को बुके, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर भावपूर्ण विदाई दी। नगर आयुक्त डॉ. मिश्र ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि “श्री अम्बेडकर के द्वारा नगर निगम शाहजहाँपुर में विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। उनकी माता जी की उपस्थिति इस अवसर को और भी विशेष बना रही है।”
अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री अम्बेडकर एक अनुभवी और जिम्मेदार अधिकारी रहे हैं, जिनकी सेवाओं का लाभ नगर निगम को लंबे समय तक मिला।
अपने संबोधन में श्री अम्बेडकर ने नगर निगम लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, कानपुर और अंततः शाहजहाँपुर में अपने सेवा अनुभव साझा किए। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि “मेरी इच्छा थी कि मैं अपने शिक्षा-स्थल शाहजहाँपुर से ही सेवानिवृत्त होऊं और इस नगर के विकास में अपना योगदान दूं।”
समारोह के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री राजन सिंह, सुपुत्र श्री पीयूष अम्बेडकर सहित सहयोगियों ने भी स्मृतियाँ साझा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का संचालन अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी–कर्मचारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
0 Comments