ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान, हरदोई
हरदोई जनपद की सुरसा थाना पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 64 चोरी किए गए गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं। ये सिलेंडर कुर्कशुदा भारत गैस एजेंसी फतियापुर से चोरी किए गए थे।
जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई को नायब तहसीलदार सुरसा अनुपम तिवारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कुर्कशुदा संपत्ति भारत गैस एजेंसी फतियापुर के गोदाम से अज्ञात चोरों ने गैस सिलेंडरों की चोरी कर ली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गहन विवेचना और मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने इस गैस सिलेंडर चोरी कांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं:
- आकाश पुत्र कौशल
- कौशल पुत्र भलई (दोनों निवासी गंगाबक्श पुरवा, कोतवाली शहर)
- उमेश पुत्र सर्वेश (निवासी ग्राम सथरी, थाना सुरसा, हरदोई)
- नकुल पुत्र महेश (निवासी आईटीआई कॉलोनी, थाना रोजा, जनपद शाहजहांपुर)
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुर्कशुदा गैस गोदाम का ताला तोड़कर सिलेंडर चोरी किए और बाइक से उन्हें चौखटा गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित एक बंद ईंट भट्ठे में छिपा दिया था। उनकी निशानदेही पर मौके से 64 गैस सिलेंडर बरामद किए गए।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इस खुलासे से सुरसा थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात को सुलझाने में सफलता पाई है। स्थानीय प्रशासन और जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
0 Comments