Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सपा का हल्ला बोल: यूरिया संकट से लेकर अधूरे नाला निर्माण तक 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

यूरिया की किल्लत, बिजली संकट और अधूरे नाला निर्माण समेत 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा। ज्ञापन में यूरिया खाद की किल्लत, विद्युत संकट, बाढ़ राहत, बरसात में टूटी सड़कों की मरम्मत और महानगर के मोहल्ला तारीन जलाल नगर में अधूरे नाला निर्माण को पूरा करने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने से पहले सपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता खिरनी बाग चौराहे पर एकत्र हुए और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को दोहराया। इसके बाद वे उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष तनवीर खान, महिला जिला अध्यक्ष किरण कठेरिया, विकास चंद्र, रामवीर सिंह सोमवंशी, आकाश यादव, अतिउल्लाह सिद्दीकी, लालजीत वर्मा, रिजवान अहमद, सुनील यादव, मोहम्मद नसीम खान, असलम खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments