✍️ स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव
शाहजहाँपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा कैम्प कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। सुबह का वातावरण पूरी तरह देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत था। जैसे ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, पूरा परिसर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से गूंज उठा। राष्ट्रगान के मधुर स्वर ने हर किसी के हृदय में गर्व और सम्मान की लहर भर दी।
इसके पश्चात् उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हेतु शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान सभी के चेहरों पर कर्तव्यनिष्ठा और संकल्प का स्पष्ट भाव दिखाई दे रहा था।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस विभाग का कार्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनविश्वास, जनसेवा और समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग, ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने की प्रेरणा दी।
समारोह के अंत में मिठाई वितरण कर सभी के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशी साझा की गई। इस अवसर पर परिसर में देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और हर एक पुलिसकर्मी के मन में राष्ट्रप्रेम और सेवा का नया उत्साह जाग उठा।
0 Comments