Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्योहारों से पहले जलालाबाद पुलिस ने पैदल गश्त कर बढ़ाई सुरक्षा, आमजन को किया जागरूक

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए जनपद पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद हो गई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की निगरानी में थाना जलालाबाद पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों व मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की गई।

इस पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य था स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना, साथ ही शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अफवाह, असामाजिक गतिविधियों या कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी गई।

गश्त के दौरान पुलिस बल ने आमजन से संवाद किया और उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

इसके साथ ही दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को सीसीटीवी कैमरे जैसे सुरक्षा उपाय अपनाने हेतु जागरूक किया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह कदम आमजन में सुरक्षा का भरोसा जगाने वाला रहा।

Post a Comment

0 Comments