Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पर अभद्रता और धमकी का आरोप, संगठन ने की कार्रवाई की माँग


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद शाहजहाँपुर में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती पूनम सिंह पर अभद्रता और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। मामले की शिकायत जिला प्रशासन को दी गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम गुरथना, ग्राम सभा मथुरापुर निवासी विवेक सिंह, जिनके पिता का इलाज वैदान्ता हॉस्पिटल बरेली में चल रहा है, दिनांक 23 अगस्त को ब्लॉक कांट स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों के राशन की जानकारी लेने पहुँचे थे। आरोप है कि इस दौरान सुपरवाइजर श्रीमती पूनम सिंह ने उन्हें अपमानित करते हुए यह कहकर भगा दिया कि “दलालों का यहाँ प्रवेश वर्जित है”। साथ ही धमकी दी कि यदि वह या उनके पिता वहाँ दिखे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

विवेक सिंह के अनुसार, जब उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जानकारी अपने संगठन को दी तो संगठन पदाधिकारियों ने भी फोन पर पूनम सिंह से बात करने का प्रयास किया, लेकिन आरोप है कि उन्होंने उनसे भी अभद्र भाषा में बात की। इसकी रिकॉर्डिंग संगठन के पास उपलब्ध है।

इस घटना से विवेक सिंह के आत्मसम्मान को ठेस पहुँची है। संगठन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि पूनम सिंह के इसी आचरण के कारण पहले भी उनका स्थानांतरण ब्लॉक ददरौल से ब्लॉक कांट किया गया था, लेकिन यहाँ भी उनका व्यवहार विवादास्पद बना हुआ है।

आकाश यादव (भुवा जिला उपाध्यक्ष), दिनेश भादव (मंडल उपाध्यक्ष), राहुल नेमार मिश्रा (जिला प्रभारी) एवं विवेक सिंह (प्रार्थी) ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर माँग की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कराते हुए पूनम सिंह के विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाए।

संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही न हुई तो वे धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments