Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर शहीदों को पुलिस अधिकारियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर के खिरनीबाग स्थित शहीद स्तम्भ पर आज काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया ने पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, देशभक्ति और साहस को याद किया। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐतिहासिक अध्याय है, जिसने देश को आज़ादी की दिशा में एक नई चेतना दी।

कार्यक्रम में जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने कहा—

हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस निस्वार्थ भाव से अपना जीवन मातृभूमि के लिए बलिदान किया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनकी स्मृतियों को संजोना और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।”

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया ने कहा—

काकोरी काण्ड केवल एक घटना नहीं, बल्कि यह देशभक्ति, साहस और संगठन की अद्वितीय मिसाल है। हमें इसे हमेशा याद रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों को भी इससे प्रेरणा देनी चाहिए।”

यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि का अवसर था, बल्कि देशभक्ति की भावना को पुनः जाग्रत करने वाला एक प्रेरक आयोजन भी बना।


Post a Comment

0 Comments