स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 08 अगस्त।
जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान पुलिस को गंभीर धाराओं और पाक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।
प्रकरण का विवरण
दिनांक 29 दिसंबर 2024 को थाना कलान में वादिनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को तेजपाल पुत्र भगवान सिंह उर्फ भैयालाल यादव, निवासी ग्राम चनाखेड़ा, थाना दातागंज, जनपद बदायूं, वहला-फुसलाकर भगा ले गया।
प्रकरण में थाना कलान पर मु.अ.सं. 479/24 धारा 137 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान के आधार पर मामले में धारा 87, 64(1) बीएनएस एवं पॉक्सो अधिनियम की धाराएं 5J(2)/6 और 5L/6 की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
लगातार प्रयासों और मुखबिर की सटीक सूचना पर आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को सुबह 10:50 बजे, थाना कलान पुलिस ने ग्राम नानकपुर जाने वाले रास्ते पर लगभग 100 मीटर की दूरी पर आरोपी तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: तेजपाल पुत्र भगवान सिंह उर्फ भैयालाल
- आयु: लगभग 27 वर्ष
- निवासी: ग्राम चनाखेड़ा, थाना दातागंज, जनपद बदायूं
- गिरफ्तारी का स्थान: ग्राम नानकपुर जाने वाले मार्ग पर
- गिरफ्तारी का समय: 10:50 बजे, दिनांक 08.08.2025
- अपराधिक इतिहास: मु.अ.सं. 479/24, धारा 137(2)/87/64(1) बीएनएस व 5(J)(ii)/6 व 5L/6 पाक्सो एक्ट, थाना कलान
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- निरीक्षक प्रभाष चंद्र
- उपनिरीक्षक यशपाल सिंह
- कॉन्स्टेबल वसु आर्य (2003)
- कॉन्स्टेबल जितेन्द्र (2465)
पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जनपद पुलिस की यह कार्रवाई महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीरता और सजगता को दर्शाती है।
0 Comments