ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
बुलंदशहर।
जनपद बुलंदशहर में पंचायत सहायकों (अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर) का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण मंडलीय उपनिदेशक (पं) मेरठ मंडल के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विकास खण्ड जहांगीराबाद एवं बुलंदशहर के पंचायत सहायकों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें जीपीडीपी, पंचायत पुरस्कार, पंचायत कल्याण कोष, एसडीजी, पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम, मातृभूमि योजना, ई-ग्राम स्वराज, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार, बहुउद्देशीय पंचायत भवन, पीएफएमएस, विभागीय वेबसाइट एवं पेमेंट गेटवे जैसे विषय शामिल रहे।
प्रशिक्षण सत्र को मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार शर्मा, अंकित भड़ाना, धीरज शीलर और वरिष्ठ फैकल्टी डॉ. दीपक सिंह ने संबोधित किया। वहीं, जिला प्रोजेक्ट मैनेजर विक्रांत तोमर एवं ओम गुप्ता ने तकनीकी सत्रों में पोर्टल पर ऑनलाइन कार्यों की जानकारी देकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
👉 इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत सहायकों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाना रहा।
0 Comments