विशेष संवाददाता सत्यपाल सिंह
लखनऊ। थाना माल क्षेत्र के ग्राम गोपरामऊ में पैतृक जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। टेड़ी पुलिया, थाना गुडम्बा निवासी नीलम पत्नी मैकू लाल ने थाना माल प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके पिता स्व. गौरीशंकर पुत्र स्व. भगवानदीन लोध की ग्राम गोपरामऊ में जमीन है, जिस पर गांव के ही चन्द्रशेखर, सरवन और तुलसीराम पुत्रगण स्व. नरायन लोध ने जबरन कब्जा कर रखा है।
प्रार्थिनी का कहना है कि उक्त जमीन पर उन्होंने स्टे ऑर्डर भी प्राप्त कर रखा है, फिर भी आरोपित लोग जबरदस्ती कब्जा बनाए हुए हैं और उस पर जोत-बो कर रहे हैं। नीलम ने पुलिस से मौके पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
0 Comments