हंगामा टाइम्स समाचार पत्र द्वारा आयोजित भव्य शौर्य रत्न सम्मान समारोह में शाहजहाँपुर पुलिस को उत्कृष्ट सेवाओं, जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत होटल रॉयल पन्ना में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। उन्होंने कहा कि शाहजहाँपुर पुलिस ने कठिन परिस्थितियों में भी जनता की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर और उनकी टीम को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा—
“शाहजहाँपुर पुलिस का समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा अनुकरणीय है। इसी समर्पण से समाज में शांति और सौहार्द कायम है।”
समारोह में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को “शौर्य रत्न सम्मान” से विशेष रूप से अलंकृत किया गया, साथ ही समस्त पुलिस टीम को उनके साहसिक एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अन्य पुलिस अधिकारीगण, हंगामा टाइम्स के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण उत्साह और गर्व से ओतप्रोत रहा।
लखनऊ
0 Comments