स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस टीम ने गैंगरेप मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में कटरा पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई सामने आई।
मामला 12 जून 2025 का है, जब पीड़िता ने थाना कटरा में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्तों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप किया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर थाना कटरा में मुकदमा अपराध संख्या 272/25 धारा 70(1)/123/351(2)/61(2) BNS पंजीकृत किया गया था।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने वांछित आरोपी मो. अय्यूब उर्फ कल्लू (उम्र 47 वर्ष), पुत्र स्व. लियाकत सफी, निवासी मोहल्ला मिरधान, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली को 23 अगस्त 2025 की शाम 7:11 बजे नरियावल चौराहे (थाना बिथरी चैनपुर, जनपद बरेली) से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
👉 गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल
उ0नि0 मनोज कुमार
का0 2030 सद्दाम हुसैन
का0 2176 अक्षय कुमार
0 Comments