Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में यातायात नियमों का सख्त पालन सुनिश्चित करने हेतु अभियान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 24.08.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान—

एक मैजिक वाहन, जिसमें यात्रियों को लटकाकर ले जाया जा रहा था, को प्रभारी यातायात द्वारा सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया।

100 वाहनों का चालान अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत किया गया।

प्रभारी यातायात ने नागरिकों से अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा ओवरलोडिंग या खतरनाक तरीके से वाहन संचालन से बचें। यह न केवल कानून का पालन है बल्कि स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments