Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दैनिक बाढ़ रिपोर्ट : शाहजहाँपुर जनपद में नदियों का जलस्तर स्थिर / आंशिक वृद्धि दर्ज


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद शाहजहाँपुर में गंगा, रामगंगा, गर्रा व खन्नौत सहित प्रमुख नदियों के जलस्तर की समीक्षा जिलाधिकारी एवं जिला आपदा अधिकारी के समक्ष की गई। रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश नदियों का जलस्तर सामान्य है, जबकि कुछ स्थलों पर आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है।

प्रमुख गेज स्थलों पर स्थिति :

1. गंगा नदी (कछला घाट) – डीएफएल 162.400 मी., एचएफएल 163.240 मी. के सापेक्ष वर्तमान जलस्तर 162.430 मी. रहा।

2. गंगा नदी (भैंसार ढ़ाई घाट तटबंध) – डीएफएल 143.650 मी., एचएफएल 144.100 मी. के सापेक्ष जलस्तर 143.470 मी., जिसमें 0.030 मीटर की कमी दर्ज।

3. रामगंगा (चौवारी घाट) – डीएफएल 163.070 मी., एचएफएल 164.290 मी. के सापेक्ष जलस्तर 159.860 मी., 0.030 मीटर वृद्धि के साथ।

4. रामगंगा (डबरी घाट) – डीएफएल 137.300 मी., एचएफएल 139.695 मी. के सापेक्ष जलस्तर 136.840 मी., 0.200 मीटर की बढ़त।

5. गर्रा नदी (अजीजगंज पुल) – डीएफएल 148.800 मी., एचएफएल 149.800 मी. के सापेक्ष वर्तमान जलस्तर 145.000 मी., स्थिर।

6. खन्नौत नदी (लोधीपुर पुल) – डीएफएल 145.750 मी., एचएफएल 146.750 मी. के सापेक्ष वर्तमान जलस्तर 142.700 मी., जिसमें 0.050 मीटर की कमी दर्ज।

प्रमुख तथ्य :

नरौरा बैराज से वर्तमान में 2,50,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

ऐतिहासिक रूप से इस बैराज से अधिकतम 6,10,859 क्यूसेक पानी 20 जून 2013 को छोड़ा गया था।

दियूनी बैराज (पीलीभीत) से फिलहाल शून्य क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

विभिन्न बैराजों और गेज स्थलों से छोड़ा गया पानी शाहजहाँपुर पहुँचने में 18 घंटे से 75 घंटे तक का समय लेता है।

संभावित प्रभाव :

कलान एवं मिर्जापुर क्षेत्र – नरौरा बैराज एवं कछला घाट से छोड़े गए पानी से प्रभावित होने की संभावना।

जलालाबाद एवं कलान क्षेत्र – रामगंगा के चौबारी घाट के जलस्तर में बढ़ोतरी से संभावित असर।

तिलहर, ददरौल एवं शहरी क्षेत्र – दियूनी बैराज (पीलीभीत) से छोड़े गए पानी के कारण प्रभावित हो सकते हैं।

प्रशासन की ओर से अपील :

बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थानीय प्रशासन और सिंचाई विभाग की ओर से लगातार जलस्तर की निगरानी की जा रही है।

प्रभारी अधिकारी, बाढ़ नियंत्रण कक्ष

शारदा नहर खण्ड, शाहजहाँपुर

प्रतिलिपि –

केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष, लखनऊ

मुख्य अभियन्ता (शारदा), बरेली

अधीक्षण अभियन्ता, सीतापुर

अधिशासी अभियन्ता, शारदा नहर खण्ड, शाहजहाँपुर

Post a Comment

0 Comments