Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरायकेला में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे

 


ब्यूरो रिपोर्ट राहुल कुमार

सरायकेला। शनिवार तड़के सरायकेला जिले के चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास रेल पटरियों पर भयावह मंजर देखने को मिला, जब दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सुबह करीब चार बजे टाटानगर से पुरुलिया जा रही लोहा लदी मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करते ही अचानक पटरी से उतर गई। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी उससे टकरा गई, जिससे टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त होकर पटरी से नीचे जा गिरे।

टक्कर के बाद जोरदार धमाके की आवाज से आसपास का इलाका दहल उठा। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। देर रात तक घटनास्थल पर राहत और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। रेलवे की तकनीकी टीम क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और पटरियों की मरम्मत में जुटी रही।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मालगाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे की वजह से अप-डाउन रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है और कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों की पुष्टि की जाएगी। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद मची अफरा-तफरी के बीच रेलकर्मी और स्थानीय लोग बचाव कार्य में सक्रिय रूप से जुट गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

Post a Comment

0 Comments