ब्यूरो रिपोर्ट राहुल कुमार
कुलगाम (जम्मू-कश्मीर)। कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले नौ दिनों से जारी सैन्य अभियान शनिवार को और भी तीव्र हो गया। रातभर चली मुठभेड़ में दो बहादुर जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेरकर आतंकियों की तलाश तेज कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, कुलगाम के कठिन पहाड़ी और घने जंगलों वाले इलाके में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। पिछले नौ दिनों से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, लेकिन बीती रात आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर फायरिंग तेज कर दी, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में शहादत को प्राप्त हुए।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी है और सभी प्रवेश व निकास मार्गों को सील कर दिया गया है। ड्रोन और नाइट विज़न उपकरणों की मदद से आतंकियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को किसी भी कीमत पर भागने नहीं दिया जाएगा। वहीं, शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह जनपद भेजा जाएगा।
इस लंबे अभियान से साफ है कि सुरक्षा बल कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी मजबूती से डटे हुए हैं और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी में हैं।
0 Comments