Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मलिहाबाद में जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कीचड़ में उतरकर किया जोरदार प्रदर्शन

 

📰 ब्यूरो रिपोर्ट: सत्यपाल सिंह
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव के निवासियों का जीवन इन दिनों नारकीय बन गया है। गांव में हो रहे लगातार जलभराव और टूटी-फूटी सड़कों ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात इतने खराब हैं कि ग्रामीणों को घर से बाहर निकलना भी चुनौती बन चुका है।

गांव की मुख्य सड़कों पर जलजमाव के चलते जगह-जगह कीचड़ और दलदल बन चुका है। इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे स्कूल जाते समय फिसलकर कीचड़ में गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े और बैग खराब हो जाते हैं। परिणामस्वरूप वे कई बार स्कूल भी नहीं जा पाते हैं।

जनप्रतिनिधियों ने किया सिर्फ वादा, नहीं मिला समाधान
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान आशीष कुमार, स्थानीय विधायक जयदेवी, और पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से इस समस्या की शिकायत की, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। वर्तमान सांसद आर. के. चौधरी को भी स्थिति से अवगत कराया गया, मगर उन्होंने भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

ग्रामीणों का कहना है कि "चुनाव के समय नेता वादों की झड़ी लगाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता की समस्याएं भूल जाते हैं।"

कीचड़ में खड़े होकर जताया आक्रोश
आख़िरकार उपेक्षा और अनदेखी से तंग आकर रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर कीचड़ में उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द गांव में जलनिकासी की व्यवस्था की जाए और पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए।

"अब वादों से नहीं, काम से संतुष्टि मिलेगी। नेता सिर्फ भाषण न दें, समाधान करें।"
— प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण महिला

प्रशासन और नेताओं की नींद तोड़ने की कोशिश
प्रदर्शन का मकसद था कि शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की आंखें खुलें और वे गांव की दुर्दशा को गंभीरता से लें। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


Post a Comment

0 Comments