स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनमोल पुत्र मेघनाथ निवासी ग्राम गन्धार थाना काँट, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
यह गिरफ्तारी मु.अ.सं. 403/2025 धारा 303(2)/317(2) बी.एन.एस. से संबंधित मामले में की गई है, जिसमें आगे धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी तिलहर व प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में –
उ0नि0 विशेष कुमार
हे0का0 विजय प्रताप सिंह
का0 सन्नी तोमर शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि अपराध व अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
0 Comments