ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
माछरा (मेरठ)। बुधवार 27 अप्रैल 2025 को जनपद मेरठ के विकास खंड माछरा की ग्राम पंचायतों के परिषदीय स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। यह जांच मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नूपुर गोयल के निर्देश पर कराई गई।
निर्देश के क्रम में ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बहरोड़ा, कासमपुर के आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 व पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरोड़ा सहित चार स्कूलों में जाकर दूध और मेन्यू के अनुसार बनी तहरी को खाकर गुणवत्ता की जांच की, जिसमें भोजन और दूध की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।
वहीं, गोविंदपुर शकरपुर महलवाला के स्कूलों में सचिव आशीष सिंह ने मध्यान भोजन और दूध की जांच की।
माछरा खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी दी कि माछरा ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूलों में बच्चों को सही प्रकार से मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रेमचंद, उमेश कुमार (ई.अ), जावेद अली, रामकिशन, तशरीफ़ अली, संजय कुमार, सुदीप कुमार, विरासत अली, नसीम खातून, इरफान अहमद, पूनम सिंह, राजवती, कुसुम, रेनू आदि अध्यापक मौजूद रहे।
0 Comments