स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
“जीवन में सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुँचने के लिए छात्र जीवन में मस्तिष्क का सर्वाधिक प्रयोग लाभदायक सिद्ध होगा” – एसपी राजेश द्विवेदी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को कैन्ट स्थित नालंदा स्कूल में यातायात, साइबर क्राइम एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर विशेष कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत
एसपी द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
मुख्य बिंदु और संबोधन
क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह ने छात्रों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए।
प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने यातायात नियमों की महत्ता समझाई।
महिला आरक्षी प्रीति यादव ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
उपनिरीक्षक रमेश कुमार वर्मा ने परिश्रम और अनुशासन से सफलता पाने के लाभ बताए।
उपनिरीक्षक शिवम अग्रवाल ने पुलिस सहयोग हेतु हेल्पलाइन नंबरों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
प्रश्नोत्तर सत्र
एसपी राजेश द्विवेदी ने विशेष सत्र में छात्रों के करियर, यातायात व्यवस्था, साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा से जुड़े सवालों के जवाब दिए। इस दौरान छात्रों के चेहरों पर संतोष और उत्साह साफ झलक रहा था।
उपस्थिति
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रिंसिपल श्रीमती श्रद्धा सैनी और शिक्षकगण – अमित आर्या, शोभना गुप्ता, अभिषेक वर्मा, प्रभाकर, सुरेश कुमार, सीमा श्रीवास्तव, प्रत्यूषा प्रियदर्शिनी, नीरज पाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 Comments