घाट
📍 गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
ब्यूरो रिपोर्ट: शशांक मिश्रा
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज ज़मीन के एक टुकड़े के लिए बेटे ने ऐसी हैवानियत दिखाई कि इंसानियत भी कांप उठी। यह हृदयविदारक वारदात गाजीपुर के कोतवाली क्षेत्र स्थित डीलिया गांव में रविवार को सामने आई।
गांव निवासी अभय यादव ने कुल्हाड़ी से अपने ही पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि हमला इतना अचानक और क्रूर था कि किसी को बचाव का मौका तक नहीं मिल सका।
🔸 बहन पर सबसे पहले किया वार
बताया जा रहा है कि अभय यादव की अपनी बहन कुसुम देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। वह अपने ससुराल से मायके आई थी और रक्षा बंधन से कुछ दिन पहले ही भाई को राखी बांधने की तैयारी में थी। लेकिन अभय ने बहन पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार शुरू कर दिया। बहन ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह उसे दौड़ाकर काटता रहा।
🔸 मां-बाप आए बचाने, बन गए शिकार
शोर सुनकर जब पिता शिवराम और मां जमुनी दौड़े तो अभय का पागलपन यहीं नहीं रुका। उसने दोनों पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
🔸 गांव में पसरा सन्नाटा
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
🔸 जमीनी विवाद बना खून-खराबे की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस खौफनाक हत्याकांड की जड़ में जमीन का पुराना विवाद है। आरोपी पहले भी कई बार परिवार से झगड़ चुका था।
🔸 पुलिस की तफ्तीश जारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की गहन जांच की जा रही है। डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।
यह घटना न सिर्फ रिश्तों की नाजुक डोर को तोड़ने वाली है, बल्कि एक संदेश भी देती है कि पारिवारिक विवाद अगर समय रहते सुलझाए न जाएं, तो उनका अंजाम कितना भयावह हो सकता है।
0 Comments