स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
थाना सदर बाज़ार पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का खुलासा श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना सदर बाज़ार पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चोरी का सामान बरामद किया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
मामला क्या था?
दिनांक 04.08.2025 को वादी ललित की तहरीर पर थाना सदर बाज़ार में मुकदमा अपराध संख्या 477/2025, धारा 305 बीएनएस दर्ज किया गया था। इसमें आरोप था कि वादी के घर से अज्ञात चोरों द्वारा 02 गैस सिलेंडर, चूल्हा, कूकर, लकड़ी का सामान, लोहे की पाइप (G.I), अलमारी आदि चोरी कर लिए गए। मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह द्वारा की जा रही थी।
पुलिस की कार्रवाई
आज दिनांक 21.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाज़ार पुलिस टीम ने एनसीसी तिराहा के पास करीब 11:21 बजे अभियुक्त छलवनाथ पुत्र घासीराम, निवासी मऊ कैंट थाना सदर बाज़ार, शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 02 गैस सिलेंडर (भारत कम्पनी), 01 लोहे की पाइप (20 फीट), 06 पुरानी कड़ियाँ तथा चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त ₹830 नकद बरामद किए गए।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: छविनाथ पुत्र घासीराम
पता: मऊ कैंट, थाना सदर बाज़ार, जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी का स्थान: एनसीसी तिराहा, थाना सदर बाज़ार
समय: प्रातः 11:21 बजे, दिनांक 21.08.2025
बरामद सामान
02 अदद गैस सिलेंडर (भारत कम्पनी)
01 लोहे की पाइप (20 फीट)
06 अदद पुरानी कड़ियाँ
चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त ₹830
पुलिस टीम का विवरण
उ0नि0 रणजीत बहादुर सिंह
का0 अंकुर मलिक
0 Comments