Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तहसील दिवस में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की तत्परता से बची जान

 



📰 ब्यूरो रिपोर्ट: शशांक मिश्रा
📍 लखनऊ | थाना गोसाईगंज
🗓️ 02 अगस्त 2025


गोसाईगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने सरोजनी नगर तहसील परिसर में आत्मदाह का सनसनीखेज प्रयास किया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल की मुस्तैदी से एक बड़ी घटना टल गई। महिला सीमा वर्मा पत्नी श्री सुशील कुमार यादव, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी सराय करौरा, थाना गोसाईगंज, शनिवार को तहसील दिवस के दौरान एक प्लास्टिक की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुँची थी।

जैसे ही उसने आत्मदाह का प्रयास किया, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए महिला को सुरक्षित रोक लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

👉 पारिवारिक विवाद बना वजह

प्रारंभिक पूछताछ में सीमा वर्मा ने बताया कि वह पति व ससुराल पक्ष के साथ संपत्ति और पारिवारिक विवाद को लेकर अत्यंत मानसिक तनाव में थी। बताया गया कि पति-पत्नी के संबंध प्रारंभ से ही तनावपूर्ण रहे हैं, और सीमा वर्मा पूर्व में किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी रह चुकी हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला द्वारा पूर्व में भी कई बार थाना गोसाईगंज पर शिकायतें दी जा चुकी हैं, जिनका विधिक परीक्षण कर निस्तारण किया गया था। पुलिस ने पहले भी दोनों पक्षों में मध्यस्थता कर सुलह कराने का प्रयास किया था, लेकिन दोनों पक्षों के बीच समन्वय नहीं बन सका।

ससुराल वालों ने गृह प्रवेश व संपत्ति में हिस्सेदारी से किया इनकार

महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे न तो संपत्ति में कोई हिस्सा दे रहे हैं और न ही उसे घर में रहने की अनुमति। इसी मानसिक तनाव के चलते महिला ने यह खतरनाक कदम उठाने की कोशिश की, जिससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

मामला दीवानी प्रकृति का, मध्यस्थता से सुलझाने की जरूरत: पुलिस

थाना गोसाईगंज पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला दीवानी प्रकृति का है और इसे मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से सुलझाया जाना उचित रहेगा। महिला के प्रार्थना पत्र पर थाने में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

थाना गोसाईगंज के पुलिस बल द्वारा दिखाई गई तत्परता न केवल एक जान बचाने में सफल रही, बल्कि एक संभावित गंभीर घटना को भी टाल दिया।



Post a Comment

0 Comments