स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला कारागार शाहजहांपुर में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की ओर से भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसका संयोजन हास्य व्यंग्य कवि विजय तन्हा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं कवियों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। मां शारदे की वंदना लखनऊ की कवियित्री वर्षा श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने कहा कि कवि सम्मेलन न केवल बंदियों का मनोरंजन करता है, बल्कि उन्हें सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है। हास्य कविताएं बंदियों को खुलकर हंसने का अवसर प्रदान करती हैं।
कार्यक्रम में कई चर्चित कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा—
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव, समाजसेवी हरि शरण बाजपेई, राजू बग्गा, पूनम मेहरोत्रा, जेल प्रशासन के जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर कृष्ण कुमार पाण्डेय समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने सभी कवियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments