संवाददाता: शरद बाजपेई,सीतापुर
बिसवां (सीतापुर)। तहसील बिसवां में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर जनसुनवाई की।
जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी प्रार्थना पत्रों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच करते हुए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
प्रशासन की ओर से जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की मंशा स्पष्ट दिखाई दी। मौके पर कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
0 Comments