Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में रंगोली, फेस पेंटिंग व प्रदर्शनी से तिरंगे के सम्मान में जागरूकता

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में "हर घर तिरंगा अभियान - 2025" के प्रथम चरण के तहत 2 अगस्त से 8 अगस्त तक विभिन्न विद्यालयों में तिरंगे को समर्पित सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी शाहजहांपुर के निर्देशानुसार पूरे जनपद में व्यापक रूप से संपन्न हो रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत ब्लैकबोर्ड, व्हाइटबोर्ड एवं ग्रीन बोर्डों को तिरंगा कला से सजाया गया, साथ ही तिरंगा रंगोली व फेस पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया गया।

दिनांक 08 अगस्त को "तिरंगा राखी वर्कशॉप" एवं "तिरंगा आधारित प्रदर्शनी" का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियाँ, राखियाँ और अन्य रचनात्मक कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों तथा बालक-बालिकाओं ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को तिरंगे की गौरवशाली विकास यात्रा से परिचित कराया जाए और उनमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने की भावना विकसित की जा सके।

प्राथमिक विद्यालय बुझिया, सौंफरी, अजीजगंज, लखोहा, निगोना, मकरंदपुर, एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवा, गंगसरा समेत जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में यह अभियान पूरे उत्साह और प्रेरणा के साथ संचालित किया जा रहा है।

यह अभियान न केवल देशप्रेम की भावना को जागृत कर रहा है, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता को भी नई दिशा दे रहा है।


Post a Comment

0 Comments