ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान ✍️
लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन हुई लूट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला कठवारा, थाना बक्शी का तालाब का है, जहां शनिवार को मंजू अपने पुत्र मोहित के साथ मायके कठवारा से भाइयों को राखी बांधकर ससुराल बगहा लौट रही थी। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आरोपी जितेंद्र गौतम और विनीत रावत ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट की।
हमले में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शशि प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार वर्मा व उपनिरीक्षक विपिन कुमार उपाध्याय की टीम ने फरार आरोपी जितेंद्र गौतम (पुत्र स्व. मुन्नी लाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी कठवारा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 Comments