ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान ✍️
हरदोई। मंगलवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में निपुण भारत के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अधीन आने वाले विद्यालयों में बच्चों को 'गुड टच' और 'बैड टच' की जानकारी अवश्य दिलाएं।
उन्होंने बताया कि बावन विकास खण्ड से इसकी शुरुआत की जाएगी और 21 अगस्त को सभी 245 विद्यालयों में इस विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अन्य विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इसी तरह की जानकारी दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों के बारे में भी शिक्षित किया जाए। आगामी 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विद्यालयों में 'गुड टच' और 'बैड टच' पर विशेष सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सोलर पैनलों की स्थापना, मेस में डाइनिंग टेबल की व्यवस्था और परिषदीय विद्यालयों में आवश्यक मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
0 Comments