स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 08 अगस्त।
जनपद शाहजहांपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना तिलहर क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के तहत वांछित वारण्टी रामनिवास पुत्र रामेश्वर जाटव को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक तिलहर की अगुवाई में की गई।
गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को लगभग दोपहर 12:00 बजे, ग्राम गुलामखेड़ा थाना तिलहर क्षेत्र से आरोपी को उसके निजी निवास से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी के विरुद्ध वाद संख्या 12467/23, धारा 60/62 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: रामनिवास पुत्र रामेश्वर जाटव
- निवासी: ग्राम गुलामखेड़ा, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर
- आयु: लगभग 35 वर्ष
- अपराधिक इतिहास: मु.अ.सं. 135/23, धारा 60/62 आबकारी अधिनियम, थाना तिलहर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक विशेष कुमार
- कॉन्स्टेबल सन्नी तोमर (1313)
पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा वारण्टी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद पुलिस की यह सक्रियता कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और सफल कदम है।
0 Comments