संवाददाता सीतापुर
जनपद सीतापुर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति की मासिक बैठक केंद्रीय कार्यालय ग्रीक गंज नई दरी मंडी पर आयोजित की गई। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी उमाशंकर यादव के आदेशानुसार दिनांक 25 अगस्त 2025 को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव जुबेर अहमद अंसारी ने की जबकि संचालन जिला अध्यक्ष जयमल सिंह द्वारा किया गया।
बैठक के उपरांत संगठन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को जिलाधिकारी सीतापुर को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में किसानों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराया गया।
ज्ञापन की मुख्य मांगें:
- विकासखंड बिसवां के ग्राम बन्नीराय में लंबे समय से जर्जर सड़क का निर्माण कराया जाए।
- साधन सहकारी समितियों पर खाद की किल्लत और कालाबाजारी रोकते हुए किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए।
- थाना संकरन क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए और जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव मनोज वैश्य ने संगठन की ओर से नेतृत्व किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मजदूर मोर्चा महेंद्र सिंह यादव, संतोष यादव, सविंद्र यादव, राजू कश्यप, पूनम भार्गव, रियाजुल अंसारी, रामजीवन सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments