शाहजहांपुर, 09 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें विभाग के राज्यमंत्री श्री संजय सिंह गंगवार 10 सितम्बर (बुधवार) को शाहजहांपुर के दौरे पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार मंत्री जी सुबह 09:30 बजे प्रस्थान करेंगे और 11:00 बजे शासकीय वाहन से पीलीभीत होते हुए शाहजहांपुर पहुँचेंगे। इसके बाद श्रोतृशाला, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर में प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षगण एवं चीनी मिल समितियों के उपाध्यक्षगण के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बैठक में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। मंत्री जी का आगमन प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों एवं चीनी उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के लिए विशेष महत्व रखता है।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री जी दोपहर 03:30 बजे शासकीय वाहन से शाहजहांपुर से प्रस्थान करेंगे और सीतापुर मार्ग होते हुए शाम 06:30 बजे लखनऊ स्थित अपने आवास पर पहुँचेंगे।
भ्रमण कार्यक्रम की सूचना मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रीगण, प्रमुख सचिव गन्ना विकास विभाग सहित संबंधित अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारियों को भेजी गई है। जिलाधिकारी शाहजहांपुर को मंत्री जी के ठहरने हेतु निरीक्षण भवन में आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जनपद के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शाहजहांपुर, पीलीभीत व सीतापुर जनपदों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा और बॉर्डर-टू-बॉर्डर पुलिस एस्कॉर्ट की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है।
0 Comments