Breaking News

स्वच्छता ही सेवा (पखवाड़ा) अभियान – 2025 : स्वच्छ शाहजहाँपुर, सुंदर शाहजहाँपुर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

स्वच्छता ही सेवा (पखवाड़ा) अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज नगर निगम टीम ने महानगर के विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया।

  • नगर आयुक्त व मा० पार्षदगण ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
  • गांधी पार्क (गर्रा) एवं भारद्वाजी मंडी में सफाई, कूड़ा उठान, नाला-नाली सफाई, चूना व एंटीलार्वा छिड़काव कार्य सम्पन्न हुआ।
  • नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की कि अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग दें।

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जोन-03 व 04 के पार्षदों, सफाई निरीक्षकों और नायकों के साथ बैठक आयोजित हुई।

  • निर्देश दिए गए कि वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में ब्लैक स्पॉट और खाली प्लॉट की विशेष सफाई कर चूना-एंटीलार्वा छिड़काव व पौधारोपण किया जाए।
  • 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 156 घंटे का सतत महा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

यह अभियान शहर में स्वच्छता की स्थायी आदत विकसित करने और सार्वजनिक स्थलों को सौंदर्यीकृत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

0 Comments